आंधी तूफान के साथ बारिश कहीं होल्डिंग गिरे तो कहीं पेड़

 


आंधी तूफान के साथ बारिश, कहि होर्डिंग तो कही पेड़ गिरे।



गाजियाबाद। रविवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली। तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से मौसम में आई नमी से गर्मी से राहत मिली। आंधी के चलते कई जगह पेड़ उखड़कर गिर गए। विजय नगर क्षेत्र प्रताप विहार में कई होर्डिंग भी जमीन पर पड़े नजर आए हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नही हुई। मिर्जापुर में गोल्डन पब्लिक स्कूल के पास रोड पर लगा पार्षद आसिफ चौधरी का होर्डिंग गिर गया। अंधी तूफान के दौरान भूकंप के झटके भी महसूस किए गए। एक महीने के भीतर तीसरी बार भूकंप के झटके आए जो शुभ संकेत नहीं है। आंधी के बाद हल्की बारिश भी आई जिससे मौसम खुशनुमा हो गया।


 मालूम हो कि शनिवार का दिन इस सीजन के सबसे गर्म दिन था। शनिवार को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत रविवार को दोपहर बाद तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई थी। सुबह सूर्य निकलने के बाद दोपहर तक तापमान सामान्य रहा। लेकिन12 बजे के बाद अचानक बादल छाने लगे कुछ ही देर में तेज आंधी शुरू हुई और बारिश हुई। बाद में भूकंप के झटके आए हालांकि भूकंप की तीव्रता अधिक नही थी। सोमवार से एक बार फिर तापमान बढ़ने की संभावना है। आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी लू से जूझना पड़ेगा।