*पादरी बाज़ार चौकी इन्चार्ज, कर रहे हैं मुख्यमंत्री जी को बदनाम*



उत्तर प्रदेश/ गोरखपुर महानगर के पादरीबाजार चौकी इन्चार्ज विन्ध्याचल शुक्ल, पूर्व नियोजित ढ़ग से उप्र० के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महराज को बदनाम कर रहे हैं।
प्राप्त सूचनानुसार चौकी इन्चार्ज आए दिन गरीब ढेले वालों का सब्जी आदि यह कह कर नाले में फेंक देते हैं कि योगी जी नें ऐसा करनें का निर्देश दिया है।अस्पताल या अतिआवश्यक काम से राह चलते गरीबों की पिटाई करना तथा ऐसा उत्पीड़न करनें से मना करनें वालों के दोपहिया का चालान कर, सबक सिखाना, उनकी दिनचर्या बन गयी है।
जब इस बात की तहकीकात की गयी कि आखिर,चौकी इन्चार्ज विन्ध्याचल शुक्ल, एक अभियान छेड़, भाजपा और योगी जी को क्यों बदनाम कर रहे हैं ? तो पता चला कि वे मन्दिर विरोधी,एक विशेष अड्डे से संचालित हो रहे हैं।
इस सन्दर्भ में पूछनें पर चौकी इन्चार्ज श्री शुक्ल नें कहा कि सरकार के निर्देशानुसार मैं लाकडाऊन में उत्पीड़न कारवाई कर रहा हूँ।वह गरीब हो या कोई अन्य।
चौकी इन्चार्ज के बातों में कितनी सच्चाई है,यह तो वे ही जानें, पर इतना सत्य है कि वे सरकार और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की किरकिरी करा रहे हैं।
जनता में इतना आक्रोश है कि वो लाकडाऊन तोड़ कर, चौकी इन्चार्ज विन्ध्याचल शुक्ल के खिलाफ  धरना-प्रदर्शन की योजना बनानें लगी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को चौकी इन्चार्ज के भितरघाती क्रियाकलापों का तत्काल सज्ञान लेकर, कड़ी कारवायी करनी चाहिए।बेहतर होगा कि पुलिस विभाग की गरिमा को बचाए ररवनें के लिए, इन्हें जिले के बाहर का रास्ता दिखा दिया जाय।